---Advertisement---

Second Hand Laptop Business: सेकंड हैंड लैपटॉप बिज़नेस कैसे करे? केवल 6 स्टेप्स

By
On:
Follow Us
Second Hand Laptop Business Idea In Hindi
Second Hand Laptop Business Idea In Hindi

अभी जिस तरह से वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन काम का चलन बढ़ रहा हैं, उसी तरह से इनकी वजह से Laptop और Computer का बाजार भी बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहा हैं। हर कोई नया Computer या Laptop नहीं खरीद सकता, इसलिए Second Hand Laptop Business बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर आप अभी 2024 में इस धंधे को चालू करते हैं, तो आप इससे मोटा पैसा कमा सकते हैं।

Table of Contents

सेकंड हैंड लैपटॉप बिजनेस कैसे शुरू करें? (How To Start Second Hand Laptop Business)

सेकंड हैंड लैपटॉप बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे ज्यादा जरुरत हैं, सस्ते और अच्छे लैपटॉप। साथ ही आपको अगर टेक्निकल नॉलेज हैं, तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा होगा। नीचे यह 6 स्टेप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से पुराने लैपटॉप को बेचने का बिज़नेस शुरू कर पाओगे।

1. Second Hand Laptop के थोक बाजार की रिसर्च करे

सेकंड हैंड लैपटॉप को बेचने का धंधा शुरू करने के लिए सबसे जरुरी चीज हैं, की आपको कम कीमत पर अच्छे लैपटॉप मिले। क्यूंकि जब आपको लैपटॉप सस्ते मिलेंगे तभी आप आगे कस्टमर को कम दाम पर बेच पाएंगे।

सेकंड हैंड लैपटॉप की कीमत में रिसर्च करने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में जाना होगा। ऑनलाइन री सेल स्टोर से आपको यह पता चल जायेगा की आखिर ये लैपटॉप कितने में बिक रहे हैं और आपको इनकी कितनी कीमत रखनी हैं। इसके लिए आप Amazon Business , Indiamart और ऑफलाइन मार्केट के लिए दिल्ली या फिर बड़ी कॉर्पोरेट कंपनी में सम्पर्क कर सकते हैं।

2. बाजार की रिसर्च के बाद लैपटॉप खरीदे

मार्किट में रिसर्च करने के बाद और लैपटॉप की कीमत का पता करने के बाद अब आपको अच्छे डीलर्स और कंपनी से ये सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदने हैं। सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना हैं।

सेकंड हैंड लैपटॉप खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?

  1. जब भी आप सेकंड हैंड लैपटॉप ख़रीदे तो उसका पक्का बिल जरूर ले, इससे आप चोरी का लैपटॉप खरीदने से बच जायेंगे।
  2. सेकंड हैंड लैपटॉप में उसकी बॉडी का बहुत फर्क पड़ता हैं,इसलिए आप जब लैपटॉप ख़रीदे तो कम से कम स्क्रैच और डेंट वाले लैपटॉप ख़रीदे। इसके अलावा लैपटॉप के कीबोर्ड, माउस पैड और डिस्प्ले को भी ढंग से चेक करे।
  3. इसके अलावा आप लैपटॉप के USB पोर्ट्स, HDMI, Wi-Fi, और ब्लूटूथ सही से काम कर रहे हैं या नहीं ये भी चेक करे।
  4. आप केवल उन्ही कंपनी के लैपटॉप ख़रीदे जिनकी सेकंड हैंड मार्किट में ज्यादा डिमांड हैं। जैसे : Dell,Hp ,Lenovo
  5. सबसे जरुरी आप जिस सप्लायर से लैपटॉप खरीद रहे हैं, उसकी मार्केट में क्या इज्जत हैं और वो किस तरह काम करता हैं। इसका जरूर पता लगाए।

3. एक दुकान ले जहाँ लैपटॉप को बेच सके और रिपेयर कर सके

Second Hand Laptop Business करने के लिए एक अच्छी लोकेशन का चुनाव आपके बिज़नेस को पूरा बदल देगा।

सेकंड हैंड लैपटॉप बिजनेस के लिए लोकेशन कैसे चुने?

  1. आप दुकान ऐसी जगह पर चुने जहाँ ज्यादा से ज्यादा लोग लैपटॉप खरीदने के लिए आते हैं या फिर ज्यादतर लैपटॉप यूजर रहते हैं।
  2. इसके लिए आप स्पेसिफिक लैपटॉप और कंप्यूटर के मार्केट में अपनी दुकान खोल सकते हैं।
  3. आप किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज जहाँ कंप्यूटर साइंस पढ़ाया जाता हैं, उसके आस पास भी दुकान खोल सकते हैं।
  4. दुकान आपको बड़ी लेनी हैं जहाँ आपकी इन्वेंटरी आसानी से आ जाए और इसके साथ ही आप वहाँ लैपटॉप रिपेयरिंग का काम भी शुरू कर सके।
  5. दुकान अगर आप किराये पर ले रहे हैं, तो उससे कम से कम 1 साल का एग्रीमेंट करवाये क्यूंकि किसी भी धंधे को जमने में ज्यादा से ज्यादा एक साल लगता हैं।

4. अपने आप को ऑनलाइन ले जाये

किसी भी ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना एक बहुत अच्छा विकल्प हैं। क्यूंकि इससे आपके इनकम के सोर्स बढ़ जाते हैं, और आपकी कमाई दुगुनी हो जाती हैं। इसके लिए आप अपना GST रजिस्ट्रेशन करवा लीजिये और उसके बाद आप फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर आपके बिज़नेस को रजिस्टर कर लीजिये।

अगर आप खुद की वेबसाइट बनवा सकते हैं, तो ये आपके लिए और भी अच्छा विकल्प होगा क्यूंकि इससे आपके ऊपर लोगो का विश्वास बढ़ेगा।

5. अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करे

मार्केटिंग किसी भी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए सबसे जरुरी चीज हैं। क्यूंकि जब तक किसी को पता ही नहीं चलेगा तो वो खरीदेगा कैसे? अपने बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए आपको थोड़ा सा दिमाग लगाना हैं और अपनी टार्गेटेड ऑडियंस को ही फोकस करना हैं।

अपने सेकंड हैंड लैपटॉप बिज़नेस की मार्केटिंग के लिए

  1. आप कॉलेज और स्कूल के बाहर पेम्पलेट बात सकते हैं।
  2. इसके अलावा आप छोटे कंप्यूटर इंस्टिट्यूट को टारगेट कर सकते हैं।
  3. इंस्टाग्राम पर ऐड रन करवाने की बजाये आप इन्फ्लुएंसरस से अपनी दुकान की विजिट करवा सकते हैं, और उनसे आपके लैपटॉप की वीडियो बनवाकर उनके पेज पर डलवा सकते हैं।

6. रीटर्न पॉलिसी और वारंटी बनाये

जब भी कोई व्यक्ति किसी सेकंड हैंड वस्तु को खरीदता हैं, तो उसकी सबसे बड़ी समस्या होती हैं,उसके ख़राब होने का डर। आप इस समस्या का समाधान करके सबसे आगे निकल सकते हैं। अगर आप अपने लैपटॉप पर वारंटी देते हैं और उसके साथ 7 दिन की रीटर्न पॉलिसी भी देते हैं तो आपके लैपटॉप की सेल दूसरे सेलर से बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

7. ऑफर्स और गिफ्ट दे

बड़ी बड़ी कम्पनियाँ और ब्रांड हमेशा से डिस्काउंट और रिवॉर्ड को सबसे बढ़िया मार्केटिंग का तरीका मानते हैं। अलग अलग फेस्टिवल और सीजन में अपने ग्राहकों को लकी ड्रा और डिस्काउंट देकर आप शानदार सेल कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक फिक्स कीमत की खरीद पर फ्री गिफ्ट आइटम देकर भी ग्राहकों को आपकी दुकान से लैपटॉप खरीदने के लिए आकर्षित कर सकते हैं।

सेकंड हैंड लैपटॉप बिजनेस से जुड़े कुछ रोचक सवाल

सेकंड हैंड लैपटॉप बिजनेस शुरू करने के लिए कितना निवेश चाहिए?

सेकंड हैंड लैपटॉप बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 3-4 लाख रूपये की जरुरत पड़ेगी। इसकी मदद से आप लैपटॉप, उनके पार्ट्स खरीदेंगे साथ ही अपनी दुकान का 6 महीने का किराया भी निकालेंगे।

सेकंड हैंड लैपटॉप बिजनेस किसे करना चाहिये?

सेकंड हैंड लैपटॉप बिजनेस उन्हें करना चाहिए जिन्हे टेक्नोलॉजी में रूचि हैं और वो लैपटॉप के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।

सेकंड हैंड लैपटॉप बिजनेस को बढ़ाने की टिप्स

सेकंड हैंड लैपटॉप बिजनेस को बढ़ाने के लिए लैपटॉप बेचने के साथ साथ उनकी रिपेयरिंग का काम भी करे, साथ ही आपके सभी लैपटॉप पर वारंटी दे, इसके अलावा ग्राहकों को गिफ्ट और डिस्काउंट देकर आकर्षित करे।

corpbharat.com

मैं लगभग 4 सालो से ऑनलाइन बिज़नेस और ऑफलाइन बिज़नेस पर काम कर रहा हूँ, और में ऑफलाइन बिज़नेस की सबसे बड़ी समस्या यानी बिज़नेस के लिए जरुरी प्रोसेस और मार्केटिंग पर बहुत ज्यादा फोकस्ड हूँ। मेरे आर्टिकल्स से आपको बहुत फायदा मिलेगा।

For Feedback - author@corpbharat.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment