---Advertisement---

gaming cafe business idea 2024 in hindi

By
On:
Follow Us
gaming cafe business idea 2024 in hindi
gaming cafe business idea 2024 in hindi

अभी इन सालो में भारत में गेमिंग का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं, और अगर आप वीडियो गेम सेंटर या फिर गेम पार्लर खोलते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आईडिया हो सकता हैं। इन्ही आईडिया को मिलाकर इस आर्टिकल में आपको Gaming Cafe के बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी दी गयी हैं।

अगर आपका कोई रेस्टोरेंट हैं, और आप उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको दुसरो से हटकर कुछ करना होगा और ये आप एक Gaming Cafe खोलकर कर सकते हैं। क्यूंकि यहां बच्चे, युवा और हर उम्र के लोग वीडियो गेम्स का आनंद लेते हैं, इसलिए आप इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Gaming Cafe खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?

क्यूंकि गेमिंग कैफे एक हाई इन्वेस्टमेंट बिज़नेस हैं, इसलिए आपको इसके लिए अच्छी खासी रिसर्च करनी होगी। एक सक्सेसफुल Gaming Cafe शुरू करने के लिए आपको तीन चीजों की सबसे ज्यादा जरुरत हैं।

  1. एक अच्छी लोकेशन
  2. निवेश करने के लिए पूंजी
  3. अच्छे गेमिंग कंसोल

गेमिंग कैफे खोलने के लिए लोकेशन कैसे चुने?

एक अच्छी लोकेशन आपके बिज़नेस की सफलता को निर्धारित करती हैं। अगर आप एक अच्छी लोकशन पर Gaming Cafe खोलते हैं, तो आपको सक्सेस होने में बहुत कम समय लगेगा। आप जब भी गेमिंग कैफे के लिए लोकेशन चुने तो आप उसे ऐसी जगह चुने जहाँ युवा और बच्चे आसानी से आ सके। इसके लिए आप इंजीनियरिंग कॉलेज और स्कूल के पास की जगह चुन सकते हैं, यह सबसे बेस्ट जगह हैं।

इसके अलावा आप ऐसी जगह भी चुन सकते हैं, जहाँ लोगो का बहुत ज्यादा आना जाना होता हैं। जैसे : शॉपिंग मॉल के बाहर, कोई फेमस पब्लिक प्लेस के पास।

गेमिंग कैफे के लिए पैसो की वयवस्था कैसे करे?

क्यूंकि Gaming Cafe Business करने के लिए एक अच्छे खासे निवेश की जरुरत हैं, और हम जानते हैं की यह सभी लोगो के लिए जुटाना थोड़ा मुश्किल हैं। इसके लिए सबसे अच्छा समाधान यह हैं कि आप इसे किसी ऐसे बन्दे के साथ करे जो पहले से कोई रेस्टोरेंट चला रहा हैं, और वो उससे ज्यादा नहीं कमा पा रहा हैं। इससे आपका जगह का और रेस्टोरेंट सेटअप का खर्चा बच जायेगा।

अब आपको केवल Gaming Console पर ही पैसा खर्च करना होगा। इसके लिए आपको ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं पड़ेगी आप केवल 2 लाख रूपये से 6 से 7 कंसोल के साथ Gaming Cafe Business शुरू कर पायेंगे।

गेमिंग कैफे के लिए कौन-कौन से कंसोल खरीदे?

गेमिंग कैफे की शुरुआत आप इन Gaming Console (गेमिंग कंसोल) के साथ कर सकते हैं

  1. PlayStation :
    • PlayStation बहुत फेमस गेमिंग कंसोल हैं, अभी तक इसके 5 वर्शन आ चुके हैं। इसकी मदद से आप हाई एन्ड गेम खेल सकते हैं।
    • PS 5 आपको लगभग 45000 रूपये का पड़ेगा।
  2. Xbox (Xbox One और Xbox Series X/S):
    • Xbox भी एक अच्छा विकल्प है। यह भी विभिन्न गेम्स के साथ आता है और गेमर्स के बीच में पॉपुलर है।
    • अगर आप Xbox Series X/S खरीदते हैं, तो यह आपको 46000 रूपये तक पड़ेगा।
  3. Customize Gaming Console:
    • आप लोगो ने बचपन टोकन (Coin) डालकर Tekken गेम खेला होगा
    • आप ऐसे टोकन (Coin) वाले गेमिंग कंसोल खरीदकर इन्हे अपने कैफे में ऐड कीजिये। इससे आपके कैफे में बचपन का अनुभव लेने के लिए लिए बहुत से लोग आएंगे
  4. PCs (गेमिंग पीसी):
    • गेमिंग पीसी भी एक अच्छा विकल्प हैं। आप हाई एन्ड गेमिंग पीसी बिल्ड करवाकर उनमे गेमिंग रिमोट लगा सकते हैं।
    • इससे आपको ये फायदा होगा की आप काम खर्चे में अपने ग्राहकों को सभी गेम उपलब्ध करवा पायेंगे।

टोकन वाले गेमिंग कंसोल कहाँ से खरीदे? (Where To Buy Customize Gaming Console?)

टोकन वाले गेमिंग कंसोल खरीदने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं हैं, आप 50000 रूपये में एक अच्छा गेमिंग कंसोल खरीद सकते हैं। जिसमे आपको बहुत सारे गेम मिल जायेंगे। कस्टमाइज टोकन वाले गेमिंग कंसोल खरीदने के लिए आपको लोकल मार्केट में जाना होगा। इसके अलावा आप Indiamart पर से भी इन्हे खरीद सकते हैं।

अगर आप गेमिंग कंसोल खरीदना चाहते हो, तो आप इस वीडियो की मदद ले सकते हैं। इससे आपको इनकी कीमत का अंदाजा लग जायेगा।

Gaming Console Buying Guide

Gaming Cafe Business को कैसे बढ़ाये?

Gaming Cafe से पैसे कमाने के लिए आपको केवल एक तरीके पर निर्भर नहीं रहना हैं। ये कुछ आईडिया हैं जिनकी मदद से आप अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं।

गेमिंग टूर्नामेंट्स और इवेंट्स करवाकर

आप अपने कैफे में हफ्ते में 3 दिन या फिर समय समय पर गेमिंग टूर्नामेंट या इवेंट करवाये, और इनमे जितने वाले खिलाड़ियों को फ्री मेम्बरशिप या स्पेशल फ़ूड प्राइज के रूप में दे सकते हैं।

बाद में जब आपका कैफे बड़ा हो जाये तब आप पेड टूर्नामेंट शुरू करवा सकते हैं, जिनमे आप एक एंट्री फीस लेंगे और बदले में जितने वाले खिलाड़ी को बड़ा ईनाम जैसे : Xbox, Play Station, Game दे सकते हैं।

गेमिंग टूर्नामेंट्स और इवेंट्स से आपके कैफे का प्रचार फ्री में हो जायेगा, और इससे आपके ग्राहक बहुत ज्यादा बढ़ जायेंगे। इसके अलावा आप इन टूर्नामेंट्स के वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें YouTube और Facebook पर अपलोड करके भी पैसे कमा पाएंगे।

थीमबेस्ड डेकोरेशन

बहुत से लोग अभी भी गेमिंग कैफे को पुराने गेम पार्लर की तरह ही चलाते हैं। लेकिन आज के समय में जो दीखता हैं वो बिकता हैं। आप अपने गेमिंग कैफे को थीम के हिसाब से बनाये। इससे यहाँ आने वाले लोगो का अट्रैक्शन बढ़ेगा और वो बार बार आएंगे।

थीमबेस्ड डेकोरेशन के लिए आप अपने गेमिंग कैफ़े में अलग अलग सेक्शन बना सकते हैं, जैसे :

आपने Tekken गेम के लिए एक सेक्शन बनाया और वहाँ आपने केवल Tekken गेम खेलने वाले कंसोल लगाए और वहाँ की दिवार पर कंसोल पर Tekken के खिलाड़ियों के वॉलपेपर लगा दिए।

खिलाड़ियों के लिए मेम्बरशिप चालू करे

आप अपने कैफे में लगातार आने वाले लोगो को मेम्बरशिप ऑफर कर सकते हैं, मेम्बरशिप एक बहुत शानदार बिज़नेस मॉडल हैं, इससे आपके ग्राहकों के बार बार आने के चांस बढ़ जाते हैं।

जो प्लेयर आपकी मेम्बरशिप लेता हैं, उन्हें आप हर बार गेम खेलने और आपके यहाँ से कोई भी फ़ूड आइटम खरीदने पर डिस्काउंट दे।

अपने रेगुलर कस्टमर को एक फिक्स प्लेयर नेम दे और उसे आप एक ड्रिंक फ्री दे जिसपर उनका प्लेयर नेम लिखा हो। इस चीज को बाद में आप मेंबर शिप में भी जोड़ सकते हैं।

गेमिंग कैफे बिज़नेस से जुड़े कुछ सवालो के जवाब

क्या गेमिंग कैफ़े बिज़नेस लाभदायक हैं?

हाँ, अगर आप इसे थोड़ा सा क्रिएटिव तरीके से करते हैं तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

गेमिंग कैफे खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए?

अगर आपकी खुद की जगह हैं, तो आप 2 से 3 लाख में इसे शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास जगह नहीं हैं, तो आपको 7 से 8 लाख रूपये खर्च करने पड़ेंगे।

गेमिंग कैफे खोलने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?

इसके लिए आपको FSSAI लाइसेंस, MSME रजिस्ट्रेशन और GST नंबर चाहिए।

corpbharat.com

मैं लगभग 4 सालो से ऑनलाइन बिज़नेस और ऑफलाइन बिज़नेस पर काम कर रहा हूँ, और में ऑफलाइन बिज़नेस की सबसे बड़ी समस्या यानी बिज़नेस के लिए जरुरी प्रोसेस और मार्केटिंग पर बहुत ज्यादा फोकस्ड हूँ। मेरे आर्टिकल्स से आपको बहुत फायदा मिलेगा।

For Feedback - author@corpbharat.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment