---Advertisement---

E Skill India Free Courses : स्किल इंडिया की वेबसाइट से ये 5 फ्री कोर्स करके आप अपनी जिंदगी बदल सकते हैं

By
On:
Follow Us
E Skill India Free Courses full information in hindi
E Skill India Free Courses full information in hindi

अभी के समय में भारत सरकार ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप खोलने और युवाओ को स्किलड बनाने के लिए बहुत जोरो शोरो से काम कर रही हैं। इसी के चलते भारत सरकार ने अपनी वेबसाइट E Skill India लॉन्च की थी। इस वेबसाइट पर आप फ्री में और पैसे देकर अलग अलग स्किल सिख सकते हैं, और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट लेकर अच्छी जगह नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या फिर खुद का धंधा शुरू कर सकते हैं।

E Skill India क्या हैं?

E Skill India भारतीय युवाओं के लिए एक ई-लर्निंग प्लेटफार्म है। जो की नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NSDC) द्वारा संचालित है। इस प्लेटफार्म पर आप भारत सरकर द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से फ्री में और पैसे देकर अलग-अलग कोर्स कर सकते हैं।

E Skill India के माध्यम से कोर्स करने से आपको क्या फायदे मिलेंगे :

  1. सभी कोर्स के भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट मिलेंगे।
  2. आपको यहाँ से प्लेसमेंट का भी मौका मिलेगा।
  3. इसके अलावा आप इस प्लेटफार्म पर नौकरी भी ढूंढ सकते हैं।

E Skill India के कोर्स में कैसे Enroll करे?

E Skill India के कोर्स में Enroll करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना हैं :

  1. सबसे पहले स्किल इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट E Skill India पर जाये।
  2. इसके बाद आपको ऊपर की तरफ Register का ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. यहाँ आपको Learner/Participate पर क्लिक करना हैं।
  4. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue पर क्लिक कर दीजिये, और OTP डाल दीजिये।
  5. OTP डालने के बाद 4 अंको का पासवर्ड बना लीजिये।
  6. पासवर्ड बनाने के बाद जैसे ही आप Continue पर क्लिक करेंगे आपको E-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा।
  7. E-KYC में By OTP सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर दीजिये।
  8. अब अपना आधार कार्ड का नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक कर दीजिये।
  9. आधार वेरिफिकेशन के लिए OTP डालते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा।
  10. अब आपका ई स्किल इंडिया की वेबसाइट पर आपका अकाउंट बन चूका हैं।

ई स्किल इंडिया फ्री कोर्स (E Skill India Free Courses list)

ई स्किल इंडिया की वेबसाइट पर एग्रीकल्चर, स्वास्थ्य, टेक्निकल जैसी हर इंडस्ट्री के कोर्स मिल जायेंगे। इस वेबसाइट पर आपको फ्री और पेड दोनों तरह के कोर्स मिलेंगे। हम आपको ई स्किल इंडिया के कुछ ऐसे फ्री कोर्स बताएँगे जो की बहुत डिमांड में हैं और आपको उनके साथ सर्टिफिकेट भी मिलेंगे।

ई स्किल इंडिया फ्री सर्टिफिकेट कोर्स (E Skill India Free Courses with certificates)
  1. foundation course in fashion and costume design
  2. Yoga Wellness Trainer
  3. Web Developer
  4. Warehouse Supervisor
  5. Makeup Artist Certification Course

1. फैशन डिजाइनिंग में फाउंडेशन कोर्स (foundation course in fashion and costume design)

e skill india fashion designing course
e skill India fashion designing course
Course DetailsInformation
Course NameFoundation Course in Fashion and Costume Design
Course byNSDC Academy
Course Duration360 Hours
Daily Course Time2 Hours
Course FeesFree

इस कोर्स में आपको अपने हाथो से और मशीनो से कपड़ो पर अलग अलग तरह की एम्ब्रोइडरी डिज़ाइन बनाना सिखाया जायेगा। हैंड एम्ब्रोइडरी में आपको बहुत सारे तरीको की एम्ब्रोइडरी की सिलाई सिखाई जायेगी

जैसे : क्रॉस सिलाई, फ्रेंच गाँठ सिलाई, बुलियन गाँठ सिलाई, शेड वर्क, एप्लिक वर्क और इंग्लिश स्मोकिंग आदि

इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी टेक्सटाइल कंपनी में काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुद की एम्ब्रोइडरी की दुकान भी खोल सकते हैं।

2. योग ट्रेनर कोर्स (Yoga Wellness Trainer)

e skill india yoga trainer course
e skill india yoga trainer course
Course DetailsInformation
Course NameYoga Wellness Trainer
Course byMany Private Academy
Course Duration450 Hours
Daily Course Time6 Hours
Course FeesFree

योग वैलनेस ट्रेनर कोर्स (Yoga Wellness Trainer) करने के बाद आप अलग अलग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट जैसे : कॉलेज, स्कूल में योगा सीखा सकते हैं। इसके अलावा आप योग स्टूडियो, ऑफिस में, योग वैलनेस सेंटर और हेल्थ केयर सेक्टर में भी काम कर सकते हैं।

अभी के समय में योगा का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ा हैं, और योगा सिखाने वाले सोशल मीडिया और ऑफलाइन सेंटर से बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

3. वेब डेवलपर कोर्स (Web Developer)

e skill india web developer course
Course DetailsInformation
Course NameWeb Developer
Course byMany Private Academy
Course Duration330 Hours
Daily Course Time3 Hours
Course FeesFree

इस कोर्स में आपको पूरी तरह से वेबसाइट डेवलपर बनाया जायेगा जिसमे आपको एक वेबसाइट की डिज़ाइन, लेआउट और कोडिंग तीनो चीजे सिखाई जाएगी।

इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी में एक असिस्टेंट डेवलपर के रूप में काम कर सकते है। इसके अलावा आप फ्रीलान्सिंग वेबसाइट डेवलपमेंट का काम भी कर सकते हैं।

4. वेयर हाउस सुपरवाइजर (Warehouse Supervisor)

e skill india warehouse manager course
e skill india warehouse manager course
Course DetailsInformation
Course NameWarehouse Supervisor
Course byMany Private Academy
Course Duration570 Hours
Daily Course Time6 Hours
Course FeesFree

भारत में ई कॉमर्स मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं और इसी वजह से लॉजिस्टिक और इन्वेंटरी बिज़नेस भी बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहा हैं। अभी के समय में इन्वेंटरी मैनेजर और वेयर हाउस सुपरवाइजर (Warehouse Supervisor) की बहुत ज्यादा डिमांड हैं।

इस कोर्स में आपको वेयरहाउस को कैसे मैनेज करते है? किस तरह से टीम को नियंत्रित करते हैं? स्टॉक की जानकारी रखना और उनकी एंट्री करना तथा कस्टमर से बात करना सिखाया जायेगा।

एक वेयर हाउस सुपरवाइजर (Warehouse Supervisor) की शुरुआती सैलरी 25000 रूपये होती हैं, जो की आगे जाकर 1 लाख रूपये प्रति महीना तक पहुंच जाती हैं।

5. मेकअप आर्टिस्ट कोर्स (Makeup Artist Certification Course)

e skill india makeup artist course
e skill india makeup artist course
Course DetailsInformation
Course NameMakeup Artist Certification Course
Course byNSDC Academy
Course Duration72 Hours
Daily Course Time1 Hour
Course FeesFree

एक मेकअप आर्टिस्ट वो व्यक्ति होता हैं, जो की स्पेशल तरीको से मेकअप करने के लिए ट्रेंड होता हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट को मेकअप की सारी तकनीक जैसे : करेक्टिंग, हाइलाइटिंग, शेडिंग और एयर ब्रशिंग सिखाया जाता हैं। जिससे वो अच्छी तरह से किसी भी व्यक्ति का मेकअप करके उसके चेहरे को पूरी तरह बदल पाये।

मेकअप आर्टिस्ट एक बहुत डिमांडिंग करियर हैं। अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट बन जाते हैं तो आप ना केवल लोकल काम कर पाएंगे बल्कि आप फिल्मो और नाटकों के कलाकारों के साथ भी काम कर पायेगा। इस इंडस्ट्री में पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं हैं। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा आप वैसे वैसे इसमें और ज्यादा पैसे कमाने लग जायेंगे।

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने सीखा की आखिर किस तरह से आप भारत सरकार की इस फ्री वेबसाइट (E Skill India) पर फ्री में अकाउंट बना सकते हैं और बिना कोई रुपया दिए बहुत ज्यादा डिमांड वाले कोर्स कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने आपको जो ये 5 हाई डिमांड वाले ई स्किल इंडिया फ्री कोर्स के बारे में बताया हैं, ये सभी कोर्स ऑफलाइन हैं। क्यूंकि अभी इनकी वेबसाइट पर अच्छे कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए हमने कोई भी ऑनलाइन कोर्स नहीं लिया।

FAQ

ई स्किल इंडिया से कोर्स करने के बाद कितने का पैकेज मिल जायेगा?

ई स्किल इंडिया से कोर्स करने के बाद आपको इनकी वेबसाइट पर सालाना 2 लाख से 10 लाख रूपये तक के पैकेज वाली नौकरी मिल जाएगी।

corpbharat.com

मैं लगभग 4 सालो से ऑनलाइन बिज़नेस और ऑफलाइन बिज़नेस पर काम कर रहा हूँ, और में ऑफलाइन बिज़नेस की सबसे बड़ी समस्या यानी बिज़नेस के लिए जरुरी प्रोसेस और मार्केटिंग पर बहुत ज्यादा फोकस्ड हूँ। मेरे आर्टिकल्स से आपको बहुत फायदा मिलेगा।

For Feedback - author@corpbharat.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment