आज के जमाने में जिस तरह से इंटरनेट यूजर बढ़ रहे हैं, उनकी वजह से डाटा भी बहुत ज्यादा बढ़ रहा हैं। आप डाटा की मदद से किसी भी चीज की सटीक जानकारी लगा सकते हो और आसानी से अपने उत्पाद को सही ऑडियंस में भेजकर अपनी सेल बढ़ा सकते हो। इसलिए आजकल हर कंपनी में डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ गयी हैं।
डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) क्या होता हैं?
डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) ऐसा प्रोफेशन हैं, जिसमे आपको Data (नम्बर और सूचनाओं) के साथ काम करना होता हैं, और इस डाटा की मदद से वो लोगो के व्यवहार के पैटर्न को समझने की कोशिश करता हैं। बाद में इन पैटर्न का इस्तेमाल कम्पनियो द्वारा नए प्रोडक्ट बनाने और उनके प्रचार (Advertisement) के लिए किया जाता हैं।
एक डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) ये सभी काम कंप्यूटर की मदद से करता है, इसलिए आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) क्या काम करता हैं?
एक डाटा एनालिस्ट के निम्न कार्य होते हैं।
- डाटा एकत्रित करना :
- डाटा एनालिस्ट ज्यादातर डाटा खुद इकठा करते हैं। इसके लिए वो सर्वे वेबसाइट, किसी कम्पनी की वेबसाइट आने वाले विज़िटर्स, और अलग अलग डाटा स्पेशलिस्ट से डाटा खरीदता हैं।
- डाटा की छटनी करना:
- एक साथ इकठा किये हुए डेटा में डुप्लिकेट डाटा, गलतियां या आउटलेयर हो सकते हैं। डेटा को साफ़ करने से स्प्रैडशीट्स में और प्रोग्रामिंग भाषाओं में इसका इस्तेमाल करना आसान हो जाता हैं, जिससे गलत या विषम व्याख्याओं को रोका जा सकता है।
- डाटा की मॉडलिंग करना:
- डेटाबेस संरचनाएँ बनाना और डिज़ाइन करना डेटा मॉडलिंग का हिस्सा है। डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) यह तय करते हैं कि किस प्रकार का डेटा संग्रहीत किया जाए, और अलग अलग डाटा को केटेगरी के हिसाब से कैसे जमाये। इसके अलावा डेटा कैसा दिखाई दे वो इस पर भी काम करता हैं।
- डाटा इंटरप्रिटेशन :
- डाटा इंटरप्रिटेशन (Data interpretation) का मतलब हैं, डाटा की व्याख्या करना। इसमें डाटा के अलग अलग पैटर्न और ट्रेंड को समझा जाता हैं और इससे अलग अलग बिज़नेस से सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर निकाले जाते हैं।
- उदाहरण के लिए : किसी एड कैंपेन के लिए टार्गेटेड कस्टमर का पता करना या फिर कंपनी में होने वाले फाइनेंसियल फ्रॉड का पता लगाना।
डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) कैसे बने?
डेटा एनालिस्ट बनने के लिए, आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
फाउंडेशनल एजुकेशन प्राप्त करें:
मैथ, स्टैटिस्टिक्स, या कंप्यूटर साइंस जैसे फील्ड्स में फाउंडेशनल नॉलेज डेवलप करना शुरू करें। आप बैचलर डिग्री कर सकते हैं या फिर अल्टरनेटिव प्रोग्राम्स जैसे बूटकैम्प्स, प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स, या सेल्फ-स्टडी कोर्सेस के थ्रू भी सीख सकते हैं।
अपने टेक्निकल स्किल्स बिल्ड करें:
डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) बनने के लिए आपको कुछ टेक्निकल स्किल्स जैसे : स्टैटिस्टिक्स, प्रोग्रामिंग, SQL, डेटा विज़ुअलाइजेशन, डेटा क्लीनिंग और प्रिपरेशन आपको सीखनी होगी।
रियल डेटा के साथ प्रोजेक्ट्स पर काम करें:
अपनी स्किल्स को रियल-वर्ल्ड डेटासेट्स पर अप्लाई करें। ये इंटर्नशिप्स, वॉलंटियर वर्क, या पर्सनल प्रोजेक्ट्स के थ्रू हो सकता है। इससे प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिलता है।
अपने काम का पोर्टफोलियो डेवलप करें:
अपने डेटा एनालिसिस प्रोजेक्ट्स को शोकेस करते हुए एक पोर्टफोलियो बनाएं। ये पोटेंशियल एम्प्लॉयर्स को अपनी एबिलिटीज दिखाने के लिए क्रूशियल है।
अपने फाइंडिंग्स को प्रेजेंट करने की प्रैक्टिस करें:
अपने डेटा इनसाइट्स को इफेक्टिवली कम्युनिकेट करने की एबिलिटी डेवलप करें, टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ऑडियंसेस दोनों के लिए।
सर्टिफिकेशन या एडवांस्ड डिग्री कंसिडर करें:
सर्टिफिकेशन्स जैसे Google Data Analytics Professional Certificate या मास्टर्स डिग्री आपके स्किल्स और जॉब प्रॉस्पेक्ट्स को एन्हांस कर सकते हैं।
डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) कोर्सेस
डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) बनने के लिए निम्न कोर्सेस कर सकते हैं :
- Google द्वारा प्रदान किया गया यह प्रोफेशनल सर्टिफिकेट आपको R प्रोग्रामिंग, SQL, Python, Tableau जैसे डाटा एनालिटिक्स के महत्वपूर्ण टूल्स सिखाता है।
2. Coursera Data Analysis Courses:
- Coursera पर विभिन्न डाटा एनालिसिस कोर्सेस उपलब्ध हैं जो आपको डाटा क्लीनिंग, विश्लेषण और विज़ुअलाइज़ेशन के कौशल सिखाते हैं।
3. Class Central Data Analysis Certifications:
- Class Central पर आप हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड, MIT जैसे शीर्ष विश्वविद्यालयों से डाटा एनालिसिस में ऑनलाइन कोर्सेस और सर्टिफिकेशन्स प्राप्त कर सकते हैं।
4. लोकल इंस्टिट्यूट्स:
- जयपुर में आप Livewire और CADD Centre जैसे स्थानीय संस्थानों में भी डाटा एनालिसिस संबंधित कोर्सेस कर सकते हैं.
डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) फ्री कोर्स कैसे करे?
डाटा एनालिस्ट के लिए बहुत सी वेबसाइट फ्री में कोर्स करवाती हैं नीचे कुछ वेबसाइट हैं, जिनकी मदद से आप फ्री में डाटा एनालिस्ट का कोर्स कर सकते हैं :
Google Data Analytics Certificate:
- Google द्वारा प्रस्तुत, यह कोर्स R programming, SQL, Python, Tableau, और अधिक को कवर करता है। यह एक comprehensive program है जो आपको job-ready बनाने में मदद कर सकता है।
CareerFoundry Data Analytics Courses:
- CareerFoundry beginners के लिए free online data analytics courses का selection provide करता है जो data analytics के basics को समझने के लिए perfect है।
OpenLearn – Learn to Code for Data Analysis:
- OpenLearn एक कोर्स offer करता है जो आपको data analysis के लिए code करना सिखाता है, जो किसी भी aspiring data analyst के लिए valuable skill है।
Harvard University Online Data Science Courses:
- Harvard University free online courses in data science provide करता है, जो data analysis components को include करती हैं।
Coursera – Introduction to Data Analytics by IBM:
- यह कोर्स Coursera पर IBM द्वारा offer किया गया है और उन लोगों के लिए great starting point है जो data analytics में नए हैं।
Udemy Data Science and Data Analytics Courses:
- Udemy में data science और data analytics में free courses का range है, जो specific skills सीखने के लिए अच्छा resource हो सकता है।
Dataquest Introductory Data Science Courses:
- Dataquest introductory courses in data science offer करता है, जो data analysis के basics को cover करेगा।
FreeCodeCamp – Data Analysis with Python:
- FreeCodeCamp एक कोर्स provide करता है जो Python का use करते हुए data analysis पर focused है, जो data analysis के लिए सबसे popular languages में से एक है।
डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) सैलरी
भारत में डाटा एनालिस्ट की सैलरी 4 लाख रूपये प्रति वर्ष से शुरू होकर 14 लाख रूपये प्रति वर्ष तक जाती हैं। इसके अलावा कुछ फैक्टर भी काम करते हैं, जैसे : अनुभव और आप किस कंपनी के साथ काम कर रहे हैं।
अनुभव के आधार पर:
- एक नए डाटा एनालिस्ट जिसका अनुभव 1 साल से कम है, वह लगभग 4.5 लाख रूपये प्रति वर्ष के पैकेज की उम्मीद रख सकता हैं।
- जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता हैं, आपकी तनख्वाह बढ़ती जाती हैं।
कंपनी के आधार पर:
- कुछ बड़ी कम्पनियाँ जैसे कि IBM, Accenture, Wipro, Microsoft, Capgemini, Cognizant आदि में अगर आप काम करते हैं तो आपको अच्छा पैकेज मिलने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।
- अभी वर्तमान में Google डाटा एनालिस्ट के लिए बाजार में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कंपनी है, इसका औसत पैकेज ₹13.40 LPA हैं।
Conclusion
अगर आप मैथ्स में और अंको के साथ अच्छे हैं, और आपको डाटा के साथ खेलना पसंद हैं तो डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) आपके लिए बहुत शानदार प्रोफेशन हैं। इस समय पूरी दुनिया में डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) की बहुत ज्यादा डिमांड हैं, और अगर आप इसमें अच्छे हैं तो आप शानदार पैसा कमा सकते हैं।
डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) FAQ
डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) फ्री कोर्स कैसे करे?
Google और IBM जैसी बड़ी कम्पनियाँ डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) फ्री कोर्स उपलब्ध करवा रही है। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।