---Advertisement---

Prompt Engineering : अगर Ai के ज़माने में ये 1 स्किल सिख ली तो हो जायेंगे आपके वारे न्यारे

By
Last updated:
Follow Us
Prompt Engineering course full details
Prompt Engineering course full details

आज के तकनीकी युग में, एआई (AI) ने हर जगह अपना स्थान बना लिया हैं,इस वजह से बहुत से लोगो की नौकरी भी चली गयी हैं। जहाँ एक तरफ लोगो की नौकरी गयी हैं वही Prompt Engineering एक ऐसी क्रांतिकारी स्किल बन चुकी है जो न सिर्फ आपके करियर को नई उड़ान दे सकती है, बल्कि आपको इस डिजिटल दौर में एक अलग पहचान भी दिला सकती है।

इस आर्टिकल में हम देखेंगे की किस तरह से Prompt Engineering एआई (AI) के साथ काम करने में आपको एक्सपर्ट बना सकती है और आपके वारे न्यारे कर सकती है।

Table of Contents

प्रोम्पट इंजीनियरिंग क्या हैं?

किसी भी एआई (Ai) मॉडल को काम करवाने के लिए विशेष प्रकार के कमांड देने पड़ते हैं, जिन्हे प्रोम्पट कहते हैं और जिस फील्ड में ये कमांड बनाना सिखाया जाता हैं। उसे प्रोम्पट इंजीनियरिंग (Prompt Engineering) कहते हैं।

इसे आप इस उदाहरण से समझ सकते हैं :

“अगर आपको में बोलू की आपको एक पतीला लेना हैं। अब उसमे दूध डालकर उबालना हैं और साइड में एक कटोरी में कुछ चावल डालकर उन्हें भिगोना हैं। अब जैसे ही पतीले में दूध उबलने लगे उसमे वो चावल डालना हैं और थोड़ी सी चीनी डालकर उसे जब तक चावल फूल नहीं जाये तब तक उबालना हैं, अब इसमें थोड़ा सा इलायची पाउडर मिलाना हैं”।

मैंने अभी आपको ऊपर एक छोटी सी प्रक्रिया बताई और आपने इसे फॉलो करके एक बढ़िया “खीर” बना दी। ठीक इसी तरह हम एआई (Ai) को भी किसी काम को करवाने के लिए पूरी प्रक्रिया बताते हैं, जिसे प्रोम्पट (Prompt) कहते हैं। और जो इन प्रोम्पटस (Prompt) को बनाता हैं, उसे प्रोम्पट इंजीनियर (Prompt Engineer) कहते हैं।

प्रोम्पट इंजीनियरिंग कैसे सीखे? Prompt Engineering Course

Prompt Engineering kaise sikhe
Prompt Engineering kaise sikhe

प्रोम्पट इंजीनियरिंग सिखने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे :

  1. एआई और मशीन लर्निंग के बेसिक्स समझें
  2. प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कॉन्सेप्ट्स का अध्ययन करें
  3. ऑनलाइन कोर्सेस करें
  4. एआई मॉडल्स के साथ प्रैक्टिस करें
  5. ऑनलाइन कम्यूनिटीज जॉइन करें
  6. प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग गाइड्स पढ़ें
  7. एक्सपेरिमेंट और इटरट करें
  8. अपडेटेड रहें

प्रोम्पट इंजीनियरिंग सीखने के लिए बेस्ट कोर्स

Jobs for Prompt Engineer
Jobs for Prompt Engineer

अगर आप प्रोम्पट इंजीनियरिंग सीखना चाहते हैं तो आप ये कुछ फ्री कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स की मदद से आप फ्री में प्रोम्पटस बनाने में मास्टर बन सकते हैं।

  1. OpenAI‘s Prompt Engineering Best Practices (Beginner)
  2. Prompt Engineering for ChatGPT Course on Coursera:
  3. Learnprompting.org
  4. Master AI with Prompt Engineering on Udemy
  5. DeepLearning.AI: Prompt Engineering Video Course for Developers

OpenAI‘s Prompt Engineering Best Practices

यह कोर्स खुद ChatGPT के डेवेलपर्स ने बनाया हैं। इसमें कोर्स में आपको यह सिखाया जायेगा की आखिर किस तरह से आप ChatGPT को सही तरह से कमांड दे सकते हैं। ये कोर्स आपको शुरुआती लेवल पर सिखने में मदद करेगा।

Prompt Engineering for ChatGPT Course on Coursera:

यह कोर्स वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी (Vanderbilt University) द्वारा बनाया गया हैं और इसे आप कोर्सेरा (Coursera) पर फ्री में कर सकते हैं। यह कोर्स आपको प्रोम्पट इंजीनियरिंग में स्पेशलाइज़ेशन दिलाएगा और बड़े भाषा मॉडलों जैसे चैटजीपीटी के साथ काम करने पर फोकस करता है।

Learnprompting.org

Learnprompting.org की मदद से आप फ्री में एडवांस लेवल पर प्रोम्पट इंजीनियरिंग सिख सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप एआई चैटबॉट (Ai ChatBoat) बनाना, API को कनेक्ट करना, चैटबॉट को निर्देश देना आदि स्किल सिख सकते हैं।

Master AI with Prompt Engineering on Udemy:

यह कोर्स सिखाता है कैसे प्रभावी प्रॉम्प्ट्स बनाए जाएं एआई मॉडलों जैसे ओपनएआई के चैटजीपीटी के लिए, फोकस करता है की कंपोनेंट्स और स्ट्रक्चर ऑफ अ प्रॉम्प्ट पर।

DeepLearning.AI: Prompt Engineering Video Course for Developers

इस कोर्स में आपको 9 वीडियो मिलेंगे जो की आपको एआई (Ai) मॉडल पर काम करने में एक्सपर्ट बना देंगे। ये कोर्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उन लोगो के लिए अच्छा हैं, जिन्हे पाइथन (Python) भाषा आती हैं।

प्रोम्पट इंजीनियरिंग सिखने के बाद कहाँ काम मिलेगा?Prompt Engineering Jobs

Prompt engineering सिखने के बाद आपके लिए बहुत सारे कैरियर ऑप्शन उपलब्ध हो जाते हैं। यहां कुछ फील्ड दी गयी हैं जिनमे आप काम कर सकते हैं :

एआई कंटेंट क्रिएशन (AI Content Creation)

  • अपनी skills use करके ऐसे prompts craft करें जो क्रिएटिव कंटेंट बना सके, जैसे कि Copywriting करना, YouTube Video के लिए स्क्रिप्ट लिखना आदि।

एआई प्रोडक्ट डेवलपमेंट (AI Product Development)

  • Product teams के साथ मिलकर AI capabilities को software products में integrate करें, user experience और functionality enhance करने के लिए।

एआई कंसल्टिंग (AI Consulting)

  • Organizations को expert advice दें कि वो कैसे AI को अपने business में leverage कर सकते हैं, including prompt engineering use करके AI interactions को improve करना।

एआई रिसर्च और डेवलपमेंट (AI Research and Development)

  • Research teams join करके AI technology के boundaries push करें, focus करते हुए कि prompts कैसे machine learning models को improve कर सकते हैं।

एजुकेशनल टूल बनाने में (EdTech)

  • ऐसे educational tools और platforms develop करें जो AI use करके personalized learning experiences provide कर सकें।

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software Development)

  • ऐसे software solutions build और maintain करें जो AI incorporate करते हैं, ensure करते हुए कि prompts accurate और helpful AI responses lead करें।

एक प्रोम्पट इंजीनियर को कितनी सैलरी मिलती हैं? Prompt Engineering salary Package

भारत में प्रोम्पट इंजीनियर की सैलरी आप किस कंपनी में काम कर रहे हैं और आप किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, उस पर निर्भर करती है। फिर भी एक प्रोम्प्ट इंजीनियर की एवरेज सैलरी 39.9 लाख रूपये से शरू होती हैं, जो बाद में बढ़कर 1 करोड़ रूपये सालाना तक भी पहुंच जाती हैं।

Conclusion

अगर आप इस एआई (Ai) के ज़माने में दुसरो से दो कदम आगे निकलना चाहते हो, तो आपको इसे सीखना जरुरी हैं और आप ये प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग (Prompt Engineering) का कोर्स करके सिख सकते हैं।

प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग (Prompt Engineering) सिखने के लिए आप ये कुछ फ्री कोर्स कर सकते हैं।

  1. OpenAI‘s Prompt Engineering Best Practices (Beginner)
  2. Prompt Engineering for ChatGPT Course on Coursera:
  3. Learnprompting.org

Prompt Engineering FAQ

बिना टेक्निकल डिग्री वाले लोग एआई (Ai) का कौनसा कोर्स कर सकते हैं?

प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग (Prompt Engineering) नॉन टेक्निकल वाले लोगो के लिए सबसे अच्छा एआई (Ai) कोर्स हैं।

प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स करने में कितना खर्चा आता हैं?

आप प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स को फ्री में कर सकते हैं।

corpbharat.com

मैं लगभग 4 सालो से ऑनलाइन बिज़नेस और ऑफलाइन बिज़नेस पर काम कर रहा हूँ, और में ऑफलाइन बिज़नेस की सबसे बड़ी समस्या यानी बिज़नेस के लिए जरुरी प्रोसेस और मार्केटिंग पर बहुत ज्यादा फोकस्ड हूँ। मेरे आर्टिकल्स से आपको बहुत फायदा मिलेगा।

For Feedback - author@corpbharat.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment