अभी जिस तरह से महँगाई बढ़ चुकी हैं, लोगो के लिए अपने घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो चूका हैं। ऐसे में हमे अपने शौक पूरे करने के लिए कर्जा करना पड़ रहा हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी Top 10 Part Time Offline Jobs के बारे में बताएँगे, जिनकी मदद से आप अपने सभी खर्चे आसानी से निकाल पायेंगे।
टॉप 10 पार्ट टाइम ऑफलाइन जॉब्स लिस्ट | Top 10 Part Time Offline Jobs List
- रीजनल कंटेंट राइटर (Regional Content Writer)
- कॉपीराइटर (Copywriter)
- ऑफलाइन ट्यूटर (Offline Tutor)
- रिटेल सेल्स एसोसिएट (Retail Sales Associate)
- फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer)
- इवेंट कोऑर्डिनेटर (Event Coordinator)
- होम शेफ/कैटर्स (Home Chef/Caterer)
- मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist)
- डिलीवरी पर्सन (Delivery Personnel)
- पर्सनल ड्राइवर (Personal Driver)
1.रीजनल कंटेंट राइटर (Regional Content Writer)
अभी के समय में गूगल अपने सर्च रिजल्ट को और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए। लोकल भाषा को बहुत ज्यादा बढ़ावा दे रहा हैं। इस वजह से गूगल रीजनल लैंग्वेज में लिखे गए कंटेंट को भर भर कर ट्रैफिक दे रहा हैं, और ये रीजनल वेबसाइटस इससे लाखो रूपये कमा रही हैं।
अगर आपको लिखने का शौक हैं, तो आप इन वेबसाइट के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको थोड़ी बहुत टेक्निकल जानकारी हैं, तो आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
2.कॉपीराइटर (Copywriter)
आप लोगो ने कभी ना कभी ये लाइने जरूर सुनी होगी “वाशिंग पाउडर निरमा” “क्यूंकि हर एक फ्रेंड जरुरी होता हैं” “जागो ग्राहक जागो” इसके अलावा आपने बहुत सारे टीवी ब्रेक देखे होंगे। इन सभी ब्रेक में जो लाइने इस्तेमाल हुई हैं, उन्हें लिखना ही कॉपी राइटिंग कहते हैं।
अगर आप क्रिएटिव इंसान हैं, और आपको हर बार कुछ नया करने में मजा आता हैं। तो आप कॉपी राइटिंग का काम कर सकते हैं। इसमें आप अपने लोकल दुकानदार जो की अपने प्रचार के लिए पोस्टर बनवाते हैं। उनसे संपर्क करे और उन्हें क्रिएटिव पोस्टर बना कर दे।
जैसे जैसे आप इस फील्ड में एक्सपर्ट होते जाओगे आप बहुत अच्छा पैसा कमाने लग जायेंगे। एक प्रशिद्ध कॉपीराइटर David Crane (डेविड क्रेन) हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 3000 करोड़ से भी ज्यादा हैं।
3.ऑफलाइन ट्यूटर (Offline Tutor)
ऑफलाइन ट्यूटर एक बहुत पुराना साइड इनकम का जरिया हैं। आप जिस विषय में या स्किल में माहिर हैं, वो आप दूसरे लोगो को सीखा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और आपको किसी भी कोडिंग लैंग्वेज की अच्छी जानकारी हैं तो आप उसे सीखा कर मोटा पैसा बना सकते हैं।
इसी तरह से अगर आप किसी विदेशी भाषा में अच्छे हैं जैसे : जर्मन, फ्रेंच आदि तो आप ये बच्चो को सीखा सकते हैं। सामान्यता जर्मनी की कोचिंग एक साल तक चलती हैं। इससे आपको लम्बे समय तक एक बंधी पार्ट टाइम कमाई मिलती रहेगी।
4.रियल स्टेट सेल्स (Real Estate Sales)
सेल्स ऐसा प्रोफेशन हैं, जिसमे अगर कोई महारत हासिल कर ले तो वो बहुत शानदार पैसा कमा सकता हैं। अगर आपके कांटेक्ट अच्छे हैं और आप मिलनसार हैं, तो रियल स्टेट में आप थोड़े से टाइम में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। आप वीकेंड पर लोगो को प्रॉपर्टी टूर करवा सकते हैं। इस काम से आप महीने का 2 से 3 लाख रूपये आसानी से कमा सकते हैं।
5.फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer)
अभी सोशल मीडिया का दौर चल रहा हैं और हर कोई एक अच्छी बॉडी बनाना चाहता हैं,ताकि वो स्मार्ट दिख सके। अगर आप एक फिटनेस एन्थुसिएस्ट हैं और आपको GYM ट्रेनिंग और फ्री स्टाइल एक्सरसाइज में रूचि हैं, तो आप एक फिटनेस ट्रेनर के रूप में पार्ट टाइम काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
एक फिटनेस ट्रेनर बनने के लिए आपकी अच्छी बॉडी होनी चाहिए क्यूंकि आजकल लोग इन्फ्लुएंस होकर ही ट्रेनिंग ज्वाइन करते हैं। आप इंस्टाग्राम पर रेगुलर फिटनेस से सम्बंधित पोस्ट डालकर आपके फॉलोवर बढ़ाइए। इसके बाद आप अपना फिटनेस कोर्स और ऑनलाइन ट्रेनिंग उन्हें बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
6.इवेंट कोऑर्डिनेटर (Event Coordinator)
एक इवेंट कोऑर्डिनेटर (Event Coordinator) वो व्यक्ति होता हैं, जो किसी इवेंट को पूरा करने में अहम् रोले निभाता हैं। इवेंट कोऑर्डिनेटर (Event Coordinator) इवेंट की योजना बनाने, इवेंट के लिए बजट तय करने, इवेंट के लिए जगह ढूंढने से लेकर इवेंट को सफल बनाने तक सारे काम करता हैं।
अगर आप अपनी कॉलोनी में होने वाले इवेंट में भाग लेते हैं और आपको इवेंट की प्लानिंग बनाने और उसे पूरा करने में मजा आता हैं तो आप इस काम से शानदार पैसा कमा पाएंगे।
7.होम शेफ/कैटर्स (Home Chef/Caterer)
अभी क्लाउड किचन का ट्रेंड बहुत ज्यादा चल रहा हैं। लोग अपने घर पर खाना बना कर उन्हें Zomato, Swiggy पर डिलीवर कर रहे हैं। अगर आपको खाना बनाने का शौक हैं तो आप भी यह काम कर सकते हैं।
इसके लिए आपको FSSAI का लाइसेंस लेना होगा जो की आपको लगभग 2000 रूपये का पड़ेगा। लाइसेंस आने के बाद आप अपने बेसिक डाक्यूमेंट्स जमा करवा कर अपना क्लाउड किचन चालू कर सकते हैं।
8.मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist)
एक मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) के रूप में लोगो को खूबसूरत बना कर आसानी से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको मेकअप करना पसंद हैं और आपको मेकअप प्रोडक्ट्स की अच्छी खासी नॉलेज हैं तो ये प्रोफेशन आपके लिए हैं।
एक मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) सामान्यतः एक मेकअप के 5000 ₹ से लेकर 50000 ₹ तक चार्ज करता हैं। ये सब आपकी स्किल और एक्सपीरियंस पर निर्भर करता हैं आप जितने पुराने होते जायेंगे आप उतना अधिक कमा पाएंगे।
अगर आप एक मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो आप Udemy, VLCC और इनकी जैसी बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट से मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर सकते हैं।
9.डिलीवरी पर्सन (Delivery Personnel)
अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपके पास मोटरसाइकिल, स्कूटी और ड्राइविंग लाइसेंस हैं, तो सामान की डिलीवरी आपके लिए सबसे अच्छा पार्ट टाइम काम हैं। एक डिलीवरी पर्सन के रूप में आपको पूरी तरह से काम करने की आजादी मिलती हैं और आप जब काम करना चाहते हैं, आपका अकाउंट एक्टिवट करे और काम करे।
डिलीवरी पर्सन के तौर पर काम करने के लिए आप Amazon Flex, और Zomato, Swiggy की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप डिलीवरी पर्सन के तौर पर काम करने के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे नहीं दे।
10.पर्सनल ड्राइवर (Personal Driver)
अगर आपको ड्राइविंग का शौक हैं, और आप ड्राइविंग में अच्छे हैं। तो आप पर्सनल ड्राइवर (Personal Driver) के रूप में काम कर सकते हैं। एक ड्राइवर 24 घंटे के 2000₹ से 3000₹ तक लेता हैं। अगर आप पर्सनल ड्राइवर (Personal Driver) के तौर पर काम करते हैं तो आप वीकेंड में 5000₹ से 6000₹ तक कमा सकते हैं।
Conclusion
Top 10 Part Time Offline Jobs List में हमने उन सभी 10 कामों के बारे में बताया। जिन्हे आप आसानी से ऑफलाइन रूप में कर सकते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या फिर आप कोई जॉब कर रहे हैं तो आप ये काम करके आसानी से अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।
FAQ
गर्मियों की छुटियो में कौनसी नौकरी कर सकते हैं?
गर्मियों की छूटी में आप ऐसे काम करे जिनसे आपको कुछ सिखने को मिले जैसे : मोबाइल रिपेयरिंग, वीडियो एडिटिंग आदि।
एक 10 वी पास आदमी कौनसे पार्ट टाइम काम कर सकता हैं?
पार्ट टाइम काम करने के लिए आपको डिग्री की नहीं स्किल की जरुरत हैं। ऐसी बहुत सारे काम हैं जिसे एक 10 वी पास आदमी कर सकता हैं जैसे : पेंटर, सिलाई, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, प्रिंटिंग आदि।