अगर आपके पास कोई स्किल हैं, तो आप उससे आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। ये आपको बहुत सारे लोग बताते रहते हैं। लेकिन ये कैसे कमाएँ? कोई नहीं बतायेगा। इस आर्टिकल में आपको ऐसी Top 5 Websites for Part Time Earning के बारे में पता चलेगा, जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठ कर पार्ट टाइम काम करके पैसा कमा पायेंगे।
1. Internshala की मदद से ले इंटर्नशिप और काम
Internshala एक बहुत फेमस वेबसाइट है, जो की नए स्टार्टअप और कंपनी को स्टूडेंट और प्रोफेशनल्स से जोड़ने का काम करती हैं। इस वेबसाइट पर आपको इंटर्नशिप, वर्क फ्रॉम होम और फ्रीलान्स प्रोजेक्ट आसानी से मिल जायेंगे।
क्यूंकि इस वेबसाइट पर बहुत सारे स्टार्टअप जुड़े हैं, तो आप इस वेबसाइट की मदद से अपने एरिया और सिटी में इन स्टार्टअप के साथ जुड़कर ऑफलाइन इंटर्नशिप और फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं।
इन सबके अलावा ये वेबसाइट अलग-अलग फील्ड में कोर्स और ट्रेनिंग उपलब्ध करवाती हैं, जिनकी मदद से आप नयी स्किल सिख कर इनके प्लेटफार्म से ही काम ज्वाइन कर सकते हैं।
इनकी वेबसाइट पर आपको बहुत सारे गारंटीड प्लेसमेंट कोर्स मिल जायेंगे जैसे :
- फुल स्टॉक डेवलपमेंट कोर्स (Full Stack Development Course)
- डाटा साइंस कोर्स (Data Science Course )
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स (Human Resource Management Course)
- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स (Digital Marketing Course )
- इलेक्ट्रिक व्हीकल कोर्स (Electric Vehicle Course )
- UI और Ux डिजाइनिंग कोर्स (UI/Ux Course )
- प्रोडक्ट मॅनॅग्मेंट कोर्स (Product Management Course)
इंटेर्नशाला की ऑफिसियल वेबसाइट internshala.com हैं, जिस पर जाकर आप इनकी इंटर्नशिप और ऑफलाइन फ्रीलांसिंग का काम ले सकते हैं।
2. Chegg India देगी आपको ऑनलाइन पढ़ाने के पैसे
Chegg India बच्चो को ऑनलाइन ट्यूटर प्रदान करवाने का काम करती हैं। इस वेबसाइट पर साइंस, मैथमेटिक्स, सोशल साइंस, इंग्लिश और बहुत सारी विदेशी लैंग्वेज सीखने के लिए क्लासेज मिल जाएगी।
अगर आप टीचर हैं या आप कॉलेज में पढ़ रहे हैं, तो Chegg India आपके लिए एक बहुत शानदार वेबसाइट होगी। इस वेबसाइट से आप बच्चो को ऑनलाइन पढ़ा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात ये हैं की इसमें आपको फ्लेक्सिबल वर्किंग ऑवर मिलते हैं, यानि आप कभी भी काम कर सकते हैं।
Chegg India पर आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.cheggindia.com पर जाकर ऑनलाइन ट्यूटर के रूप में पार्ट टाइम काम शुरू कर सकते हैं।
3. Freelancer दुनिया के सबसे बड़े फ्रीलॉन्सिंग प्लेटफार्म से मिलेंगे जल्दी जल्दी ग्राहक
Freelancer बहुत पुरानी फ्रीलांसिंग और क्राउड सोर्सिंग कंपनी हैं। अभी तक इसमें 7 करोड़ (73,625,155) से भी ज्यादा फ्रीलांसर और कम्पनिया आपस में जुड़ कर काम कर चुकी हैं।
इस वेबसाइट पर आपको आसानी से बहुत सारे इंटरनेशनल क्लाइंट मिल जायेंगे। जिनसे आप कांटेक्ट करके हाई टिकट पर काम कर सकते हैं, और हर महीने शानदार कमाई कर सकते हैं।
Freelancer पर आपको बहुत सारे काम मिल जायेंगे जैसे : वेब डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग, एनीमेशन, Canva डिज़ाइन बनाना, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब स्क्रिप्ट और कैप्शन राइटिंग, फोटो एडिटिंग, वॉइसओवर आदि। अगर आपके पास कोई भी स्किल हैं तो आप उसे आसानी से फ्रीलांसर (फ्रीलांसर) पर मोनेटाइज कर सकते हैं।
Freelancer (फ्रीलांसर) से काम कैसे ले?.
फ्रीलांसर से काम लेने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा जो की आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.freelancer.com पर जाकर बना सकते हैं। अगर आप इंडिया से हैं तो आप www.freelancer.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
अब आपको कुछ पॉइंट याद रखने हैं जिनकी मदद से आप फ्रीलांसर से आसानी से काम ले सकते हैं :
- एक अच्छी प्रोफाइल बनाओ और उस पर आपका पोर्टफोलिओ (आपने जो प्रोजेक्ट कीये हैं) वो डालो।
- Freelancer के बिडिंग सेक्शन पर जाकर वहाँ प्रोजेक्ट के लिए बिडिंग कीजिये।
- अपने क्लाइंट को आकर्षित करने के लिए कॉम्पिटिटिव प्राइस रखे।
- आपकी कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होनी चाहिए, क्यूंकि अगर क्लाइंट को आपसे बात करने में दिक्कत होगी तो वो आपके साथ काम नहीं कर पायेगा।
- आखरी और जरुरी पॉइंट हमेशा एक्टिव रहे।
4. Upwork के साथ जुड़कर करे फ्रीलॉन्सिंग काम
Upwork भी फ्रीलांसर (Freelancer) की ही तरह एक बहुत फेमस फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म हैं। इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही अच्छा और सिंपल हैं। जहाँ फ्रीलांसर की मदद से आप बड़े टिकट (हाई बजट) वाले प्रोजेक्ट ले सकते हैं, वही Upwork पर आपको फ्रीलांसर की तुलना में काम ज्यादा मिलेगा।
Upwork नए लोग जो अभी फ्रीलांसिंग स्टार्ट कर रहे हैं। उनके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हैं। आपको इस पर ट्रांसपेरेंट पेमेंट स्ट्रक्चर मिलेगा जिससे आपको ये साफ़ पता चल जायेगा की किस प्रोजेक्ट पर Upwork का कमीशन कटने के बाद आपके पास कितना पैसा बचेगा।
यहाँ आपको अलग अलग केटेगरी में काम करने का मौका मिलेगा जैसे: डेवलपमेंट और आईटी, एआई और सर्विस , डिज़ाइन और क्रिएटिव आदि।
5. Flexiport पर मिलेगा कम कम्पटीशन
अगर आप लम्बे समय तक चलने वाले प्रोजेक्ट के लिए काम करना चाहते हैं, तो Flexiport आपके लिए सबसे शानदार विकल्प होगा। इस पर आप आसानी से अकाउंट बना कर काम शुरू कर सकते हो।
Flexiport इस्तेमाल करने के फायदे
नो कमीशन (No Commision) : Flexiport आपसे दूसरे फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म की तरह कमीशन नहीं लेता हैं। आप डायरेक्ट एम्प्लायर से संपर्क कर सकते हैं, और अपने काम की कीमत निश्चित कर सकते हैं।
परफेक्ट मैच जॉब (Perfect Match) : इस वेबसाइट की अल्गोरिथम इस तरह से सेट की गयी हैं की आपको आपकी स्किल के मुताबिक बिलकुल मैच वाला काम मिलेगा।
कम से कम 90 दिन तक काम (90 Days Work) : इस वेबसाइट पर साफ़ साफ़ लिखा हुआ हैं की यह केवल फ्रीलान्सिंग करने वालो के लिए नहीं बानी हैं। इस पर आपको 90 दिन या इससे ऊपर के पार्ट टाइम प्रोजेक्ट मिलेंगे।
6000 से भी ज्यादा रिक्रूटर्स (More Than 6000 Recruiters) : इस वेबसाइट पर 6000 से भी ज्यादा एम्प्लायर्स रजिस्टर हैं। जिनकी वजह से आपको आसानी से अच्छे प्रोजेक्ट मिल जायेंगे।
फ्रीलांसिंग कैसे करे? Freelancing Kaise Kare Full Steps
फ्रीलांसिंग करना बहुत आसान हैं, अगर आप फ्रीलान्सिंग कर रहे हो तो आपको ये कुछ जरुरी पॉइन्ट याद रखने हैं।
- फ्रीलान्सिंग के लिए सबसे पहले आपको ट्रेंडिंग स्किल्स सीखना जरुरी हैं। अभी बहुत सारी स्किल्स ट्रेंडिंग में चल रही हैं जैसे : पॉडकास्ट एडिटिंग, शॉर्ट्स वीडियो एडिटिंग, मोशन ग्राफ़िक डिजाइनिंग आदि को आप आसानी से सिख सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपना अकाउंट टॉप फ्रीलान्सिंग वेबसाइट जैसे : Freelancer, Fiverr, Upwork आदि।
- टॉप फ्रीलान्सिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने काम के सैंपल जिन्हे पोर्टफोलियो कहते हैं, वो अपलोड करने हैं।
- आपको अपनी लैंग्वेज पर काम करना हैं, आपको फ़्लूएंट इंग्लिश स्पीकिंग सीखनी हैं।
- अब आपको क्लाइंट से संपर्क करके काम लेना हैं।
Conclusion
फ्रीलान्सिंग ऐसा पार्ट टाइम काम हैं, जिसकी मदद से आप जितना चाहे उतना कमा सकते हैं। बस आपको अपनी स्किल को अच्छा करना होगा। स्किलस के अलावा आपकी कम्युनिकेशन भी बहुत शानदार होनी चाहिए। अगर आप इन दोनों में अच्छे हो तो आप इन सारे तरीको से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Top 5 Websites for Part Time Earning in India FAQ
पार्ट-टाइम कमाई कैसे करें?
पार्ट टाइम कमाई करने के लिए आप कुछ काम कर सकते हैं जैसे : कंटेंट राइटिंग, ऑनलाइन उत्पाद बेचकर, डिजिटल मार्केटिंग सर्विस देना
Online earning कैसे करें?
Online earning करने के लिए आपको एक स्किल सीखनी हैं जैसे : वीडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, SEO, एनिमेटेड वीडियो बनाना आदि। इसके बाद आपको ऑनलाइन वेबसाइट जैसे :_ फ्रीलांसर (freelancer), अपवर्क (Upwork) पर काम ढूँढना हैं।