---Advertisement---

Top 5 Online Survey Website | इन 5 वेबसाइट पर सर्वे करो और मस्त पैसे कमाओ

By
On:
Follow Us
top 5 online survey website for part time earning in india
top 5 online survey website for part time earning in india

आज के समय में पैसा कमाना बहुत आसान हो चूका हैं। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट हैं, तो आप बहुत सारे तरीको से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही Top 5 Online Survey Website के बारे में बात करेंगे। जिनकी मदद से आप आसान सर्वे में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं, और अपना छोटा मोटा खर्चा निकाल सकते हैं।

टॉप 5 वेबसाइट जिनकी मदद से सर्वे में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं

आप इन वेबसाइट की मदद से लाखो रूपये तो नहीं कमा सकते हैं, लेकिन आप इनसे इतना कमा सकते हैं कि यह आपकी सामान्य जरूरते पूरी कर सकते हैं। जैसे : मोबाइल रिचार्ज का खर्चा , अमेज़न, फ्लिपकार्ट से कुछ खरीदना हो आदि। अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो ये आपके लिए एक्स्ट्रा पॉकेट मनी का काम करेंगे।

इस आर्टिकल में हम इन टॉप 5 वेबसाइट के बारे में बात करेंगे।

Top 5 Online Survey Website

  1. स्वैग बक्स (Swagbucks)
  2. पोल पेय (Poll Pay)
  3. वाई सेंस (Ysense)
  4. वैल्यूड ओपिनियन (Valued Opinions)
  5. अर्नऐबली (Earnably)

1.स्वैग बक्स (Swagbucks)

स्वैग बक्स (Swagbucks) एक प्रसिद्ध ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट हैं। अभी तक इन्होने 58 करोड़ 88 लाख रूपये अपनी वेबसाइट पर सर्वे करने वाले लोगो में बाट दिए हैं। स्वैग बक्स (Swagbucks) पर हर सर्वे के आपको $. 40 से $35.00 तक मिलते हैं।

इस वेबसाइट पर आप इन 6 तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

  1. ऑनलाइन शॉपिंग करके (Online Shoping)
  2. सवालो के जवाब देकर (Answer)
  3. अलग अलग ब्रांड के ऑफर्स को सर्च करके (Discover Offers)
  4. इनके ब्राउज़र पर सर्च करके (Search The Web)
  5. गेम खेलकर (Play Games)
  6. मोबाइल एप्प डाउनलोड करके (Mobile App)

2. पोल पेय (Poll Pay)

पोल पेय आपको ऑनलाइन सर्वे और इनके इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम की मदद से कमाने का मौका देती हैं। इस वेबसाइट पर आपको अलग अलग सर्वे दिए गए हैं, जिनके आपको अलग अलग रिवॉर्ड मिलते हैं।

आप इनकी वेबसाइट पर डायरेक्ट लॉगिन करके या फिर इनका android और ios एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड करके सर्वे में और इनके इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं।

इन वेबसाइट पर कमाए गए पैसो को आप गिफ्ट कार्ड और PayPal पर पैसो के रूप में ले सकते हैं।

3.वाई सेंस (Ysense)

वाई सेंस (Ysense) एक बहुत फेमस वेबसाइट हैं। इस वेबसाइट से बहुत से लोगो ने करोड़ो रूपये कमाए हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं, तो आपके लिए ये वेबसाइट एक बहुत ही अच्छा पॉकेट मनी का सोर्स हो सकती हैं।

इस वेबसाइट पर आप अलग अलग सर्वे में भाग लेकर, नए प्रोडक्ट ट्राई करके और पोल में भाग लेकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस वेबसाइट से कमाए पैसो को आप कैश बैक कूपन में कन्वर्ट कर सकते हैं, इसके अलावा आप PayPal में इन्हे पैसो के रूप में भी ले सकते हैं।

वाई सेंस (Ysense) पर अकाउंट कैसे बनाये?

  1. सबसे पहले वाई सेंस (Ysense) की ऑफिसियल वेबसाइट www.ysense.com पर जाये
  2. इसके बाद आपको वहाँ SignUp for Free का ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. SignUp for Free में आपका ईमेल एड्रेस और आप जो पासवर्ड रखना चाहते हैं, वो भरकर Join now पर क्लिक कर दीजिये।
  4. अब आपका अकाउंट बन कर तैयार हैं, अब आप इस वेबसाइट पर सर्वे में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं।

4.वैल्यूड ओपिनियन (Valued Opinions)

ये वेबसाइट आपको प्रत्येक सर्वे के 200 रूपये तक देती हैं। इस वेबसाइट में आप अलग अलग केटेगरी जैसे : टेक, बिज़नेस, पर्सनल हाउसहोल्ड आदि में होने वाले सर्वे में भाग ले सकते हैं।

इसके अलावा आप इन सर्वे में जीते पैसो को अमेज़न गिफ्ट कार्ड, Uber Wallet और इनके अलावा बहुत सारे अलग अलग वाउचर के रूप में रिडीम कर सकते हैं।

इस वेबसाइट में आपको शुरू में कम पैसे वाले सर्वे मिलेंगे लेकिन जैसे जैसे आपका लेवल बढ़ता जायेगा आपको अच्छे सर्वे मिलना शुरू हो जायेंगे।

वैल्यूड ओपिनियन (Valued Opinions) पर अकाउंट कैसे बनाये?

  1. वैल्यूड ओपिनियन (Valued Opinions) पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.valuedopinions.co.in पर जाये।
  2. इसके बाद वहाँ ऊपर की तरफ आपको Join Now का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दीजिये।
  3. अब अपनी जानकारी भरकर Join Now पर क्लिक कर दीजिये।
  4. इसके बाद आपको एक ईमेल आएगा, उस पर क्लिक करके Activate पर क्लिक कर दीजिये।
  5. आपका अकाउंट तैयार हैं।

5.अर्नऐबली (Earnably)

इस वेबसाइट पर आपको रिवॉर्ड, पॉइंट्स (Points) के रूप में मिलते हैं। बाद में आप इन पॉइंट्स (Points) को कैश में और गिफ्ट कार्ड में बदल सकते हैं।

इस वेबसाइट से आप बहुत तरीको से कमा सकते हैं जैसे :

  • अलग अलग ऑफर की मदद से (Offers)
  • Explore: यहाँ अलग कंपनी के टास्क देखने को मिलेंगे इन्हे आप पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
  • अलग अलग सर्वे (Survey) में भाग लेकर
  • वीडियो (Video) देखकर
  • दूसरे लोगो को ये वेबसाइट रेफरल करके

अर्नऐबली (Earnably) पर अकाउंट कैसे बनाये?

  1. सबसे पहले अर्नऐबली (Earnably) की ऑफिसियल वेबसाइट www.earnably.com पर जाये।
  2. यहाँ आपको Sign In का ऑप्शन मिल जायेगा, जहाँ आप Google, Facebook और PayPal की मदद से सीधे Sign In कर सकते हैं।
  3. एक बार Sign In करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा, अब आप आराम से Survey में भाग ले सकते हैं।

कुछ बोनस वेबसाइट जो आपको ऑनलाइन सर्वे में भाग लेने के पैसे देगी

माय पोइंट्स (MyPoints)

अगर आप भारत (India) के बाहर रह कर पढाई कर रहे हैं, तो यह वेबसाइट आपके लिए एक वरदान साबित होगी। इस वेबसाइट पर पहली बार Sign in करने पर आपको $5 तक का जोइनिंग बोनस मिलता हैं।

माय पोइंट्स (MyPoints) आपको रिवॉर्ड के रूप में स्टारबक्स(StarBucks), एप्पल(Apple), सफोरा(Sephora) और ईबे (ebay) के गिफ्ट कार्ड देती हैं।

अगर इस वेबसाइट की अथॉरिटी की बात करे तो Trustpilot पर इस वेबसाइट के 23,594 रिव्यु हैं और इसकी रेटिंग 4.4 हैं।

इस वेबसाइट पर आप बहुत सारे तरीको से कमा सकते हैं, जैसे :-

  • ऑनलाइन शॉपिंग करके
  • ऑनलाइन राशन (Grocery) खरीदकर
  • अलग अलग गेम्स खेलकर
  • पेड सर्वे (Paid Survey) में भाग ले कर

माय पोइंट्स (MyPoints) पर अकाउंट बनाना बहुत आसान हैं। आप इनकी वेबसाइट www.mypoints.com पर जाकर सीधे Join Now पर क्लिक करके अकाउंट बना सकते हैं।

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड (Google Opinion Reward)

यह एप्प गूगल की तरफ से बनाया गया हैं, जिसे आप डायरेक्ट अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं।

इस एप्प पर गूगल समय समय पर छोटे छोटे सर्वे लाता रहता हैं,जिनमे आप भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं।

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड (Google Opinion Reward) पर कमाए गए पैसो से आप गूगल के प्रोडक्ट जैसे : ebook, Movies, Apps और Games खरीद सकते हैं। इन्हे आप कैश में नहीं बदल सकते हैं।

Conclusion

अगर आप एक स्टूडेंट हैं, और आप अपनी पॉकेट मनी निकालने के लिए कुछ कमाई करना चाहते हैं। तो ये वेबसाइट आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हैं क्यूंकि इन पर काम करने के लिए आपको किसी को कोई भी रुपया नहीं देना हैं। इसके अलावा आपको किसी भी MLM (Network Marketing) वालो के चक्कर में नहीं पड़ना हैं।

मेहनत कीजिये और सही दिशा में कीजिये आपको सफलता जरूर मिलेगी।

corpbharat.com

मैं लगभग 4 सालो से ऑनलाइन बिज़नेस और ऑफलाइन बिज़नेस पर काम कर रहा हूँ, और में ऑफलाइन बिज़नेस की सबसे बड़ी समस्या यानी बिज़नेस के लिए जरुरी प्रोसेस और मार्केटिंग पर बहुत ज्यादा फोकस्ड हूँ। मेरे आर्टिकल्स से आपको बहुत फायदा मिलेगा।

For Feedback - author@corpbharat.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment